Noida News : प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सासंद डॉक्टर महेश शर्मा ने दी बधाई

Noida News :गौतम बुद्ध नगर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर आज उन्हें बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि 140 करोड़ नागरिकों के आशाओं और आकांक्षाओं के प्रतीक, भारत और भारतीयता के सम्मान को विश्व स्तर पर पहुंचाने वाले प्रधानमंत्री जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुश्मन को करारी मात दी।
वहीं युद्ध नहीं बुद्ध के मार्ग पर चलकर विकास के मार्ग पर भारत को आगे ले जाने का संकल्प लेने वाले प्रधानमंत्री जी के जीवन के आज की घड़ी हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि हम बधाई देते हैं, शुभकामना देते हैं, वह दीर्घायु हो और भारत का पताका इसी तरह से विश्व में लहराते रहे।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नोएडा के सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री महेश चौहान जी एवं अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सफाई की एवं हवन में सम्मिलित होकर प्रधानमंत्री जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की।