Noida News : चार करोड रुपए की फिरौती के लिए अगवा किए गए पत्थर व्यापारी के बेटे की बरामदगी के बाद परिजनों ने पुलिस आयुक्त व टीम को किया सम्मानित

Sep 17, 2025 - 13:50
Noida News : चार करोड रुपए की फिरौती के लिए अगवा किए गए पत्थर व्यापारी के  बेटे की बरामदगी के बाद परिजनों ने पुलिस आयुक्त व टीम को किया  सम्मानित
चार करोड रुपए की फिरौती के लिए अगवा किए गए पत्थर व्यापारी के बेटे की बरामदगी के बाद परिजनों ने पुलिस आयुक्त व टीम को किया सम्मानित

Noida News : गाजियाबाद के पत्थर व्यापारी के बेटे शशांक की अपहरण के बाद  शकुशल बरामदगी की करने वाली पुलिस टीम को शशांक के परिजनों ने आज सम्मानित किया।

 

Commissioner of Police Gautam Budh Nagarशशांक के पिता मनीष गुप्ता ,दादा, मां और दादी सहित परिवार के कई लोग सेक्टर 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय आज दोपहर को पहुंचे। उन्होंने पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह को सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया कि उनकी वजह से उनका बेटा सकुशल घर लौट पाया। पुलिस आयुक्त की मौजूदगी में उन्होंने पूरी टीम को सम्मानित किया। परिजनों ने पुलिस आयुक्त को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का इसलिए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस तरह के तेज तर्रार पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर में तैनात किया है। उन्होने कहा कि पुलिस आयुक्त के कुशल मार्गदर्शन और नोएडा पुलिस की मेहनत की वजह से उनका बेटा जीवित घर लौटा। उन्होंने इस बात की आश छोड़ दी थी कि उनके बेटा जीवित लौटेगा।

 

 

 मालूम हो कि गाजियाबाद के पत्थर व्यापारी के बेटे का बीते मंगलवार को नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र से अपहरण हो गया था। उसकी कार बीते बुधवार को थाना दनकौर क्षेत्र में मिली थी। उसे हनी ट्रैप में फंसाकर अगवा किया गया था। अपहरण कर्ताओं ने चार करोड रुपए की फिरौती की मांग की थी। तीन दिन पूर्व नोएडा पुलिस ने एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान अपहरण करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर अपहृत युवक को सकुशल बरामद किया था।