Noida News : जीएसटी विभाग 10 से 15 साल पुराने मामलों में दे रहा है नोटिस, उद्यमियों में रोष

Dec 14, 2024 - 08:44
Noida News : जीएसटी विभाग 10 से 15 साल पुराने मामलों में दे रहा है नोटिस,  उद्यमियों में रोष
Symbolic image

Noida News : वस्तु एवं सेवा कर विभाग जीएसटी की ओर से 10 से 15 वर्ष पुराने मामलों में गौतम बुद्ध नगर के उद्योगपतियों को नोटिस भेजा जा रहा है। इस नोटिस के माध्यम से उनसे टैक्स जमा करने के लिए कहा गया है। बताया जाता है कई उद्यमियो के द्वारा टैक्स जमा ना कराने पर उनके बैंक खाते को सीज कर दिया गया है। जीएसटी विभाग कि कार्रवाई से उद्यमियों में रोष व्याप्त है।

Noida News : 

 उद्योगपतियों के अनुसार जीएसटी विभाग द्वारा बीते दो माह के अंदर 100 से अधिक उद्योगों को नोटिस भेजा गया है। इन नोटिस में 10 से 15 साल पुराने मामले में कर बकाया बताते हुए जुर्माने के साथ टैक्स जमा करने के आदेश दिए गए हैं। उद्यमियों को हजारों और लाखों रुपए कर के रूप में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। कर जमा नहीं करने पर आगे की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जीएसटी विभाग कि कार्रवाई से उद्यमियों में रोष है।

 उद्यमी संगठन नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के महासचिव बीके सेठ ने बताया कि अब उद्यमियों के पास 10 से 15 साल पुराने मामले के दस्तावेज नहीं है। ऐसे में कैसे साबित करें कि उन्होंने कर जमा कर दिया है। वही आरोप लगाया कि विभाग स्वयं दस्तावेजों को ठीक से नहीं रखता। और उद्योगों को नोटिस भेज कर परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कुछ फैक्ट्री मालिकों के बैंक खाता भी सीज कर दिए गए हैं, जिसकी वजह से उनकी परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी विभाग के आयुक्त और अपर आयुक्त के समक्ष उद्यमियों की परेशानी को रखा जाएगा।