Greater Noida News : बर्थडे पार्टी में हुई हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

Dec 14, 2024 - 07:01
Greater Noida News : बर्थडे पार्टी में हुई हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

Greater Noida News : महिला मित्र के लिए अपने परम मित्र के सीने में चाकू घोपकर हत्या करने वाले आरोपी सहित तीन लोगों को थाना बीटा- दो पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Greater Noida News : 

 थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि जनपद अलीगढ़ के रहने वाले यतिन शर्मा व चिराग चौधरी की पुरानी दोस्ती थी। बिजनेस के लिए दोनों दोस्तों ने एक दूसरे का साथ चुना। 2 साल पहले ग्रेटर नोएडा के बीटा प्लाजा में एक कैफे शुरू किया। उनके कैफे में अन्य ग्राहकों के साथ नॉलेज पार्क में पढ़ने वाली छात्रा भी आती थी। उसे देखकर चिराग के दिल में प्यार की कोपल फूटने लगी। यह आकर्षण धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया। चिराग व जतिन शर्मा पहले से ही अंसल गोल्फ लिंक सोसाइटी में रहते थे। बाद में छात्रा से प्रेमिका बनी युवती हर्षिता चिराग के साथ लिव इन में रहने लगी। इसी दौरान अपने घनिष्ठ मित्र की प्रेमिका से यतिन का हंसी मजाक का सिलसिला शुरू हो गया। इसने चिराग के दिल में शक को जन्म दे दिया। वह सोचने लगा कि हर्षी कहीं उसे छोड़कर यतिन की प्रेमिका ना बन जाए। शक गहराने के साथ दोस्ती फीकी पड़ने लगी। हालात यहां तक पहुंच गया कि बुधवार रात को प्रेमिका के जन्मदिन की अवसर पर चिराग ने अपने दोस्त यतिन की चाकू घोपकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना बीटा- दो पुलिस ने बुधवार को हत्या में शामिल चिराग चौधरी उर्फ काकू पुत्र अमित कुमार निवासी जनपद अलीगढ़, मनु उर्फ अभिनव प्रताप सिंह निवासी जनपद अलीगढ़ तथा चिराग की प्रेमिका हर्षिता और हर्षि पुत्री तरुण बिग निवासी जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू व मृतक की मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।