Noida News : कार ने मारी बाइक में टक्कर, चार बच्चों की मौत

Aug 25, 2025 - 18:24
Noida News : कार ने मारी बाइक में टक्कर, चार बच्चों की मौत

Greater Noida News : थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र के कुलेसरा पुस्ता के पास सोमवार दोपहर को बाइक पर सवार होकर जा रहे चार लड़कों को एक कार चालक ने टक्कर मार दिया। इस घटना में चारों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Ecotech-3 Greater Noida News : पुलिस उपयुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुलेसरा पुस्ता के पास बाइक पर सवार होकर सुमित, लवकुश व उनके दो दोस्त रिहान व मोनू ठाकुर जिनकी उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है, जा रहे थे। तभी सामने से आ रही है एक वैगन आर कार से उनकी बाइक सीधी टकरा गई। इस घटना में चारों लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज का कार चालक को हिरासत में लिया है।