Greater Noida News : थाना ईकोटेक तीन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ भू माफिया सुत्याना गांव में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अर्जित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके प्लाटिंग करके सीधे-साधे लोगों को बेच रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक हरेंद्र सिंह देवी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिलीप साहू, बबली उर्फ ब्रह्मपाल तथा हरेंद्र सिंह आदि ग्राम तुस्याना में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अर्जित भूमि खसरा संख्या 784,785, 786, 810,798,799, 800,801 एवं 802 पर अतिक्रमण कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार यह लोग इस जमीन पर प्लाटिंग करके भोले भाले लोगों को अपने झांसे में फंसा कर बेच रहे हैं। पीड़ित के अनुसार आरोपी शातिर किस्म के भु -माफिया हैं। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग और निर्माण को रुकवाया। प्राधिकरण के कर्मचारियों को भू-माफियाओं ने धमकाया तथा मौके पर लड़ाई झगड़ा करने को आतुर हो गए। उन्होंने बताया कि ये लोग रात बिरात अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।