Greater Noida News : थाना बीटा- दो पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो बाल अपचारी हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की हुई मोटरसाइकिल, लूटी हुई रकम आदि बरामद किया है।
Greater noida News :
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने मोइनुद्दीन खान तथा शाह आलम और दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लूटी हुई रकम में से 6000 रुपए की नगदी, चोरी की मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लूटपाट और चोरी करने की नीयत से घूम रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि इन लोगों ने जगत फार्म हाउस के पास पीएनबी बैंक के एटीएम के पास कार में बैठी महिला से लूटपाट की थी। इस घटना में शामिल बदमाश मोनू पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने परी चौक के पास सड़क के बीच डिवाइडर पर लगे बॉक्स से तीन बैटरी और एक यूपीएस भी चोरी किया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी और लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सनी कुमार ने मोहित, अंकित ,बाली उर्फ अजय और एक बाल अपचारी को रामलीला ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से चोरी की हुई विदेशी मुद्रा, एक एलइडी टीवी, एक साइकिल रेंजर, अवैध चाकू आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि ये बदमाशी ऑटो रिक्शा में सवार होकर चोरी करने की नीयत से जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों ने स्वर्ण नगरी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से 15 दिन पहले चोरी की थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने कई घरों से चोरी की वारदात करनी स्वीकार की है।