Noida News : सड़क हादसे में न्यूज चैनल के संपादक घायल

Aug 25, 2025 - 15:13
Noida News : सड़क हादसे में न्यूज चैनल के संपादक घायल

Noida Newsथाना सेक्टर 20 में एक मीडिया चैनल में काम करने वाले संपादक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

Police Station Sector 20 Noida News : थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि विनोद लाम्बा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जी मीडिया में काम करते हैं। वह वहा पर संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार 22 अगस्त को वह एपीजे स्कूल के गेट नंबर -1 के सामने से पैदल जा रहे थे, तभी एक अज्ञात कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना मे उन्हे गंभीर चोट आई है। अपना उपचार करवाने के बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।