Noida News : विभिन्न जगहों पर लगे तीन मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी

Sep 24, 2024 - 12:18
Noida News : विभिन्न जगहों पर लगे तीन मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी
Google image

Noida News : थाना फेस -2 क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगे तीन मोबाइल फोन के टावरों से अज्ञात बदमाशों ने कीमती उपकरण चोरी कर लिया है।

Noida News : 

 थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीती रात को सुशांत त्यागी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने गेझा गांव के पास लगे हुए मोबाइल फोन के टावर से कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में सुशांत त्यागी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने थाना फेस-दो क्षेत्र के सेक्टर 83 में लगे मोबाइल फोन के टावर से कीमती उपकरण और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में सुशांत त्यागी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने हौजरी कंपलेक्स के पास लगे मोबाइल फोन के टावर से कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।