Greater Noida News : चोरी की वारदातें दर्ज करवाने के लिए पीड़ितों को चबाने पड़ रहे हैं लोहे के चने

Greater Noida News : गौतम बुद्ध नगर में किसी अपराध के शिकार व्यक्ति को मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कितनी दर-दर की ठोकरे खानी पड़ती है इसका एक उदाहरण थाना बिसरख में बीती रात को दर्ज हुई एक रिपोर्ट से पता चलता है। मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एक व्यक्ति 20 दिनों तक दर-दर की ठोकरे खाता रहा। आखिर पुलिस आयुक्त से शिकायत के बाद उसकी रिपोर्ट दर्ज हुई।
पुलिस आयुक्त के आदेश के पर 20 दिन बाद दर्ज हुई मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट
Greater Noida News :
हैबतपुर गांव में रहने वाले मिथिलेश कुमार ने बताया कि 3 सितंबर को उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। चोर चोरी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। पीड़ित के अनुसार उसने गौर सिटी- दो पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक गौरव सिंह से लिखित शिकायत की। उसके बाद उन्होंने कई बार गौरव सिंह से प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया, लेकिन हर बार उन्होंने आजकल कहकर टरका दिया। पीड़ित के अनुसार 13 सितंबर को वह थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए गए, लेकिन थाने में ऑफलाइन एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया गया। पीड़ित का कहना है कि थाने से कहा गया कि आप ऑनलाइन मुकदमा दर्ज करवाओ। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से की। उसने बताया कि पुलिस आयुक्त से शिकायत करने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को थाने में शिकायत की है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।