Noida News : जिला बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर का कार्यकारिणी का गठन, 23 को शपथ ग्रहण समारोह
Noida News : जनपद गौतमबुद्ध नगर में जिला बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर के कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। आगामी 23 सितंबर को शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के संबंध में विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किया।
जिला बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर के पदाधिकारियों ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात कर शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान 23 सितंबर 2024 को शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर की नयी कार्यकारिणी का गठन होने पर सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
बता दें कि बीते 13 सितंबर को आयोजित एक बैठक के दौरान उपस्थित अधिवक्तागणों ने ध्वनि मत से जिला बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता जयपाल सिंह भाटी, उपाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट चतरपाल सिंह, सचिव पद पर एडवोकेट हेमंत शर्मा, सहसचिव पद के लिए एडवोकेट देवेंद्र प्रभाकर तथा कोषाध्यक्ष पद पर एडवोकेट नेत्रपाल सिंह का चयन किया था। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे।