Noida News: रवि काना ने हाई कोर्ट के आदेश का भी नहीं किया पालन

May 20, 2024 - 08:18
Noida News: रवि काना ने हाई कोर्ट के आदेश का भी नहीं किया पालन
Google image

Noida News : सामूहिक बलात्कार और गैंगस्टर एक्ट के मामले में गिरफ्तार हुए स्क्रैप माफिया ने कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया। उसने एक संगठित गिरोह बनाकर अपने कारोबार को पिछले चंद सालों मे जमकर फैलाया और अरबो रुपये की संपत्ति कमाई। इसी कमाई के चक्कर में उसने कानून की भी खुल कर धज्जियां उड़ाई, अदालत के आदेशों का सम्मान नहीं किया। अगर वह कोर्ट के आदेश का पालन करता तो थाना सेक्टर-39 में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज होने के बाद वह विदेश न भाग पाता। क्योंकि उसके ऊपर पूर्व में दर्ज हुए केस मे इलाहाबाद हाईकोर्ट जब जमानत मिली तो कोर्ट ने यह शर्त लगाई थी कि वह अपना पासपोर्ट स्थानीय अदालत में जमा करवा दे। लेकिन काना ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया, और उसने अपने मकड़ जाल का फायदा उठाते हुए पासपोर्ट अपने पास रखा।

अदालत में पासपोर्ट जमा कराने और थाने में हाजिरी लगाने की शर्त पर पूर्व में हुई थी जमानत

 पुलिस सूत्रों के मुताबिक रवि नागर उर्फ रवि काना पर बिसरख थाने में रंगदारी व अन्य धाराओं में पूर्व में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस केस की जमानत हाईकोर्ट से हुई थी। जमानत देते वक्त अदालत ने कई शर्ते लगाई थी। जिसकें प्रमुख दो शर्ते थी। उसे अपना पासपोर्ट अदालत में जमा करना था। दूसरा हर सप्ताह थाने में हाजिरी देनी थी। इसका पालन गौतमबुद्ध नगर जिले की अदालत को कराना था। उसे अपना पासपोर्ट जिला अदालत में सीजीएम कोर्ट में जमा करना था लेकिन उसने न तो अदालत में जमानत मिलने के बाद पासपोर्ट जमा किया और न ही उसने बिसरख तो छोडि़ए जिले के किसी भी थाने में जाकर हाजिरी लगाई। सूत्र बताते है वह थाने नहीं उसके आवास व आफिस में खुद छोटे से लेकर बड़े बड़े वर्दीधारी हाजिरी लगाने आते थे। रवि काना के खास सहयोगी राजकुमार की जमानत गैंगरेप के मामले में खारिज होने के बाद अब रवि काना व उनके वकीलों के माथे पर चिंता की लकीरे है। जेल में बंद रवि काना और उसकी महिला पार्टनर काजल झा जमानत करा कर जल्द से जल्द बाहर आने के लिए बेकरार है। पिछले दिनों पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लिया था। इस रिमांड पर कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे भी हुए थे। उनसे मिली जानकारी के बाद उनके पीपीपी मॉडल पर चल रहे नेटवर्क पर गाज गिरनी भी शुरू हो गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चुनाव परिणाम आने के बाद रवि काना व उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों पर कार्रवाई के आसार है। इस नेटवर्क में राजनेता, अफसर, पत्रकार व कुछ कारोबारी भी है।

Noida News : 

 मालूम हो कि कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना, उसके भाई राजकुमार सहित कई लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर 39 में एक दलित युवती ने वर्ष 2023 के दिसंबर माह में सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया था। युवती के अनुसार नौकरी दिलवाने का झांसा देकर यह लोगों उसे सेक्टर 38 से स्थित जीआईपी मॉल में ले गए, तथा वहां पर सामूहिक रूप से बलात्कार किया। वहीं थाना बीटा- दो पुलिस ने 1 जनवरी वर्ष 2024 को रवि काना, राजकुमार ,आजाद, महकी, काजल झा, मधु नागर सहित 16 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद स्क्रैप माफिया रवि काना अपनी महिला मैनेजर काजल और पत्नी मधु नागर के साथ विदेश भाग गया था। थाईलैंड की पुलिस ने उसे वहां पर पकड़ा था, तथा थाईलैंड की पुलिस ने रवि और काजल को भारत सरकार को सुपुर्द किया। उसके बाद नोएडा पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ की। दोनों वर्तमान समय में जेल में बंद है।