Noida News : थाना सेक्टर 39 पुलिस ने नशीला पदार्थ खिलाकर ई- रिक्शा लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने ई -रिक्शा ,दो चाकू आदि बरामद किया है।
Noida news :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राहुल पुत्र बलदेव प्रसाद निवासी ग्राम याकूबपुर ने थाना सेक्टर 39 में 19 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 11 नवंबर को हरौला गांव में सामान डिलीवरी करके याकूबपुर गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। जब वह सेक्टर 61 के पास पहुंचे तो वहां पर तीन लोग उन्हें मिले। उन लोगों ने सेक्टर 37 जाने के लिए उनका ई-रिक्शा बुक किया। कुछ दूर जाने के बाद उन्होंने उसे खाने के लिए बिस्कुट दिया। बिस्किट खाने के बाद वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो वह सेक्टर 107 की रेड लाइट के पास था। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उसका ई-रिक्शा और जेब में रखा हुआ 760 रुपए नगर तथा फोन लूट लिया था।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बीती रात को इस घटना को अंजाम देने वाले रामपाल पुत्र जमुना सिंह उम्र 40 वर्ष, सुभाष पुत्र रामवीर सिंह उम्र 21 वर्ष, वीरेश पुत्र ओंकार सिंह उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से दो चाकू, चोरी का ई -रिक्शा आदि बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग मिलकर ई- रिक्शा वालों का रिक्शा किराए पर ले जाते हैं, और अपनापन दिखाकर नशीला बिस्किट खिला देते हैं। जिसकी वजह से वह बेहोश हो जाता है, तथा उसका ई- रिक्शा और अन्य सामान वे लोग लूट लेते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि ये बदमाश अपने पास चाकू रखते हैं। अगर चोरी और लूटपाट के दौरान कोई विरोध करता है तो उसे चाकू दिखाकर ये लोगों उसे धमका देते हैं।