Jewar News : दोस्त पर विश्वास करना ज्वेलर को पड़ा भारी, लाखों रुपए कीमत के जेवरात लेकर हुआ लापता

May 23, 2025 - 12:16
Jewar News : दोस्त पर विश्वास करना ज्वेलर को पड़ा भारी, लाखों रुपए कीमत के जेवरात लेकर हुआ लापता
Google Image

Jewar News : थाना जेवर में एक ज्वेलर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति उसकी दुकान पर आया तथा कुछ जेवरात अपने घर पर दिखाने के लिए ले गया। पीड़ित के अनुसार उसने अमानत में ख्यमत करके लाखों रुपए कीमत के जेवरात हड़प लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Thana Jewar News :  थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि राकेश वर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कस्बा जेवर में ज्वैलर की दुकान करते हैं। पीड़ित के अनुसार 17 अप्रैल को उसकी दुकान पर उमेश उर्फ कालू पुत्र गोखराज निवासी कस्बा जेवर आया। पीड़ित के अनुसार उमेश उनका पुराना परिचित है। उसने कहा कि मेरे घर पर शादी है, कुछ आभूषण दे दो, उसे घर पर दिखाकर लाता हूं। पीड़ित के अनुसार उसने तीन नेकलेस, दो चैन, एक कंठी सोने की ली, और अपने घर पर पसंद करवाने के लिए ले गया। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने कहा कि जो चीज पसंद आएगी उसे मैं खरीद लूंगा। बाकी वापस कर दूंगा।

 थाना प्रभारी ने बताया कि ज्वैलर के अनुसार आरोपी जो जेवरात उसके यहां से ले गया उसे वापस नहीं किया। फोन मिलाने पर उसका फोन स्विच ऑफ है। जब वह उसके घर गया तो उसके घर पर ताला बंद मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।