Up News: जीएसटी विभाग ने बिल्डर पर लगाया 76 लाख का जुर्माना

May 20, 2024 - 09:39
Up News: जीएसटी विभाग ने बिल्डर पर लगाया 76 लाख का जुर्माना
Google image

Up News : उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग ने एक बिल्डर फर्म पर जीएसटी में धोखाधड़ी करने पर करीब 76 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। अपर आयुक्त ग्रेट- 2 विवेक आर्य ने बताया कि जांच में पाएगा कि बिल्डर द्वारा विभिन्न वर्षो में 1.85 करोड़ की खरीद की गई। जिस पर 33.34 लाख रुपए की आईटीसी का समायोजन अपनी करदेयता में किया गया है। फर्मो द्वारा अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया गया। उनके द्वारा इनपुट आपूर्ति किए बिना ही आउटवर्ड आपूर्ति घोषित की गई है। जबकि व्यापारी की ओर से मासिक नक्शो में खरीद के साक्षेप 37.71 लाख रुपए से अधिक आईटीसी का दावा एवं उपभोग किया गया था। जांच के दौरान व्यापारी को तथ्यों से अवगत कराया गया और डीआरसी तीन के तहत 76.56 लाख रुपए जमा कराए गए हैं।