Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने 5 वाहन चोरी कर लिया। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को कपिल कपासिया ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कस्बा दादरी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल उनके घर के बाहर से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 49 में ललित नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अगाहपुर गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 25 जनवरी को उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के बाहर खड़ी की थी। जब सुबह को वह सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 में उदित चौधरी ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर 22 स्थित उनके घर के बाहर से चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी बाइक अपने घर के बाहर खड़ी की थी। जब वह सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है।
Noida News :
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 में मुकेश त्यागी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कार अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर 16 ए से चोरी कर ली है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि महेश शर्मा ने थाना फेस -3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान के पास से उनकी स्कूटी चोरी कर ली। पीड़ित के अनुसार वह मामूरा गांव में दुकान चलाते हैं। उन्होंने अपनी स्कूटी दुकान के बाहर खड़ी की थी। वह अपनी दुकान के काम में व्यस्त हो गए। इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के अनुसार यह घटना 25 जनवरी की है।