Noida News : अपराधियों के लिए कॉल बनी पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, 24 घंटे में 8 बदमाश हुए लंगड़ा

Noida News : जनपद गौतमबुद्व नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के दौरान पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच चेकिंग के दौरान हुए मुठभेड़ में 8 शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाशों के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस तथा विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए सामान को बेचकर इकट्ठी की गई नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया है।
मुठभेड़ में शातिर चोर सूरज गिरफ्तार
थाना सूरजपुर पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय ह्रिदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने रविवार की रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान सूरज पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली इसके पैर में लगी है। अपर उपायुक्त ने बताया कि उक्त बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल तथा विभिन्न जगहों से चोरी करके बेचे गए सामान से इकट्ठी की गई 40 हजार रुपए की नकदी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।
कारोबारी के घर लूट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार
बीते सोमवार तड़के सेक्टर-30 में रहने वाले एक कारोबारी के घर पर धावा बोलकर उनके परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने े एक पुलिस मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपयुक्त जोन प्रथम राम बदन सिंह ने बताया कि सेक्टर-30 में रहने वाली एक महिला ने थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर पर बीते सोमवार तड़के 3.15 बजे के करीब हथियार बंद बदमाश आए। बदमाशों ने लूटपाट करनी शुरू कर दी। इसी बीच परिवार के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची बदमाशों ने महिला, उसकी बेटी और उसके ससुर को बंधक बना लिया तथा उनकी कार में लेकर घर से निकल गए।
डीसीपी ने बताया कि इस मामले के की खुलासे के लिए पुलिस की आठ टीमें बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि रविवार को एक सूचना का आधार पर पुलिस ने डीएलएफ मॉल के पास से मुठभेड़ के दौरान अनस पुत्र अयाज, शाहनवाज पुत्र सैफुद्दीन, समीर पुत्र सलीम, एजाज आलम पुत्र जमील को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली चारों के पैर में लगी है। डीसीपी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 2 लाख 5 हजार रुपए नकद, महिला के पति का आधार कार्ड, डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, घटना में प्रयुक्त की गई जोमैटो ई- रिक्शा, घटना में प्रयुक्त की गई स्कूटी, चोरी की मोटरसाइकिल, 4 तमंचे, आदि बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि चारों आपस में दोस्त हैं। अपना शौक पूरा करने के लिए लोग चोरी और लूट जैसी वारदात करते हैं। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नोएडा में इससे पूर्व मोबाइल चोरी, लैपटॉप चोरी, ई-रिक्शा चोरी की घटनाएं की है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी मनसा बड़ी घटना करने की थी। इसलिए उन्होंने सेक्टर-30 में रहने वाले कारोबारी के घर पर लूट करने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि रेकी करने के बाद बदमाशों ने 23 दिसंबर को उक्त घटना को अंजाम दिया। डीसीपी ने बताया कि बदमाश उनके घर से 3 लाख 50 हजार रुपए लूट कर ले गए थे। लूटी गई रकम में से 2 लाख 5 हजार रुपए इनके पास से पुलिस ने बरामद किया है। अन्य रकम को उन्होंने अपने घर वालों को खर्च करने के लिए दे दिया था।
पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार
थाना सेक्टर-126 पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-126 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर यशवंत पुत्र बलवीर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसकी उम्र 22 वर्ष है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक लूटा हुआ मोबाइल फोन, देसी तमंचा, कारतूस तथा मोटरसाइकिल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।
बाइक सवार शातिर लुटेरा चेतन गिरफ्तार
थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 10 मोबाइल फोन, देसी तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद किया है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस बीती रात को जयपुरिया चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाए वहां से भागने लगा। उसकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर गिर गई। पुलिस ने उसे घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाश पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाता हुआ भागने लगा।
मोटरसाइकिल चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल
थाना फेस-3 पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने अवैध हथियार, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीती रात को थाना फेस -तीन पुलिस परथला के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर 2 बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह वहां से भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। उन्होंने बताया कि जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।