Noida News : पांच दिनों में मिले डेंगू के 30 मैरिज

Sep 26, 2024 - 11:26
Noida News : पांच दिनों में मिले डेंगू के 30 मैरिज
Symbolic image

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता शुरू हो गया है। बीते 5 दिनों में डेंगू के 30 मरीज सामने आए हैं।

Noida News : 

 जनपद गौतम बुध नगर के मलेरिया अधिकारी श्रृती कृति वर्मा ने बताया कि पिछले 5 दिनों में डेंगू के 30 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही डेंगू से पीड़ित मरीजों को आंकड़ा इस माह 91 पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों को फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी निजी अस्पतालों को सर्कुलर जारी करके डेंगू के मरीजों के आने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। उनका कहना है की सबसे ज्यादा मरीज सितंबर माह में आए हैं। पिछले सप्ताह शुक्रवार तक 61 मामले आए थे। बुधवार को यह आंकड़ा 91 पहुंच गया। ये अधिकतर निजि अस्पताल और लैब से आए हैं। उनका कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढा है। उन्होंने बताया कि अब तक 91 डेंगू और 46 मलेरिया के मामले सामने आए हैं। जिन क्षेत्रों से मरीज आ रहे हैं वहां पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है।