Noida News : एयरलाइन्स मे नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो बदमाश गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध
Noida News : सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने और मुद्रा लोन योजना के तहत लोन दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित दो लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि योगेश शर्मा पुत्र हरेंद्र शर्मा निवासी खेड़ा धर्मपुर छपरौला थाना बादलपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर उम्र 29 वर्ष, तथा चंदन कुमार पुत्र चंदेश्वर प्रसाद निवासी जनपद छपरा बिहार उम्र 28 वर्ष ये लोग एक गैंग बनाकर सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं, तथा उन्हें एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने तथा मुद्रा लोन योजना के तहत लोगों को लोन दिलवाने के नाम पर अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पूर्व में थाना सेक्टर 63 में मुकदमा दर्ज हुआ था, और पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की थी। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध करने के बाद उनकी संपत्ति की जांच की जा रही है। अपराध के रास्ते इनके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को पुलिस कुर्क करेगी।