Noida News: दो किशोर लापता
Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी से दो किशोर लापता है। एक किशोर की उम्र 12 वर्ष तथा दूसरे की 11 वर्ष है। परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात को सनोज कश्यप पुत्र दरबारी लाल कश्यप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह विनय शोरूम वाली गली चोटपुर कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनका 12 वर्षीय बेटा विष्णु उनके पड़ोस में रहने वाले किशन कुमार 11 वर्ष के साथ 2 सितंबर से घर से बिना बताए कहीं चला गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस दोनों किशोर को बरामद करने का प्रयास कर रही है।