Greater Noida News : दो कारों का शीशा तोड़ कर लैपटॉप और कीमती सामान चोरी
Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र के सेक्टर 36 स्थित मार्केट से अज्ञात बदमाशों ने दो कारों का शीशा तोड़कर उसमें रखे हुए लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना बीटा- दो के प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया की बीती रात को राजवीर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ओमीक्रान-3 सेक्टर में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 36 स्थित मार्केट में किसी काम से आए हुए थे। उन्होंने अपनी कार खड़ी की, तथा मार्केट में काम से चले गए। उन्होंने बताया कि जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा हुआ लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वहां पर घनश्याम सिंह पुत्र मोहन सिंह की भी कार खड़ी थी। अज्ञात चोरों ने उनकी कार का भी शीशा तोड़कर उसमें रखा लैपटॉप और अन्य सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों लोगों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।