Greater Noida News : छत गिरने से दो युवकों के घायल होने का मामला: जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Aug 2, 2024 - 10:04
Greater Noida News : छत गिरने से दो युवकों के घायल होने का मामला: जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
google image
Greater Noida News :  थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर गांव में जिम की छत गिरने की वजह से दो युवकों के घायल होने की घटना के बाबत पुलिस ने जिम के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Greater Noida News :
 थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी  विपिन कुमार ने बताया कि बीती रात को उप निरीक्षक अमित सिंह राठौड़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 31 जुलाई को रात 8 बजे के करीब तुगलपुर गांव में स्थित पंप अप अरेना नमक जीम की छत बारिश होने के कारण गिर गई थी। जिसमें विशाल पुत्र होशियार प्रसाद व आकाश पुत्र मोहन निवासी तुगलपुर छत के मलबे में दब गए थे। इस घटना में दोनों को गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि उन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह घटना जिम के संचालक पुलकित शर्मा की लापरवाही के चलते हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 290 तथा 125 के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।