Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र के साइड- 4 में स्थित एक सोफा बनाने वाली कंपनी में मंगलवार सुबह को आग लगने की घटना में झुलस कर तीन लोगों हुई मौत के मामले में कंपनी के मालिक को थाना बिता दो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों के परिजनों ने कंपनी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।
Greater Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र के साइट- 4 में स्थित एक सोफा बनाने वाली कंपनी में मंगलवार सुबह को अज्ञात कारणों से आग लग गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि जब घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो वहां पर तीन लोग मृत अवस्था में मिले। उन्होंने बताया कि मृतको के नाम गुलफाम पुत्र पप्पू निवासी जनपद मथुरा उम्र 23 वर्ष ,मजहर आलम पुत्र जाहिद निवासी जनपद कटिहार बिहार उमर 29 वर्ष, तथा दिलशाद निवासी बिहार उम्र 24 वर्ष पता चला है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि यह फैक्ट्री कोरोना कल से बंद थी। फैक्ट्री के मालिक ने मृतकों को एक कोने में सोफा रिपेयरिंग के लिए जगह दे रखी थी।
अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में जमाल पुत्र हनीफ ने थाना बीटा- दो में मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने आरोप लगाया है की फैक्ट्री मालिक तकि हसन की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करी थाना बीटा- दो पुलिस ने आरोपी फैक्ट्री मालिक को बुधवार के शाम को गिरफ्तार कर लिया है।