Greater Noida News : नौकरी से निकले जाने से आक्रोशित युवक ने साथियों के संग मिलकर की कंपनी के अधिकारी को पीटा

Aug 2, 2024 - 10:01
Greater Noida News : नौकरी से निकले जाने से आक्रोशित युवक ने साथियों के संग मिलकर की कंपनी के अधिकारी को पीटा
Symbolic Image
Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क में एक  व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी।
Greater Noida News :
 थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि दिनेश पुत्र राजेंद्र सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिपाली डिजाइन एक्जीबिट में नौकरी करते हैं। पीड़ित के अनुसार  30 जुलाई को वह शाम को एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में काम करने के लिए आए थे। वह रात 8 बजे  काम करके गेट नंबर 5 से बाहर निकले तो राहुल तथा राय तिवारी जो की इलेक्ट्रिकल का कार्य करते हैं, उन्होंने रोक लिया तथा उनके साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने कहा कि तुमने राहुल को नौकरी से निकाल दिया है। तुम बड़े नेता बनते हो। तुम्हारा आज हम इलाज कर देंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज करें पुलिस मामले की जांच कर रही है।