Dadri News : लापता 13 वर्षीय छात्र सकुशल बरामद

Aug 2, 2024 - 09:58
Dadri News : लापता 13 वर्षीय छात्र सकुशल बरामद
Dadri News :  ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकले 13 वर्षीय छात्र के लापता होने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सकुशल बरामद कर लिया है।
Dadri News :
 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक व्यक्ति ने 31 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका 13 वर्षीय बच्चा घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था, लेकिन वह घर वापस नहीं आया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के क्षेत्र में तलाश की, तथा लापता बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि छात्र किसी बात से नाराज था तथा वह घर छोड़कर चला गया था। उन्होंने बताया कि छात्र को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। उसके परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।