Dadri News : दादरी में ट्रेन की चपेट में आकर दो की मौत

Aug 26, 2024 - 16:17
Dadri News : दादरी में ट्रेन की चपेट में आकर दो की मौत
Symbolic image

Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र में एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर आकर बैठ गया। वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Dadri News : 

 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि हरबंस पुत्र अनिल उम्र 42 वर्ष थाना दादरी क्षेत्र में रविवार को रेलवे ट्रैक पर आकर बैठ गए। इसी दौरान ट्रेन आ गई तथा वह ट्रेन की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि इस घटना उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।