Noida News : चाचा के डांटने से नाराज 16 वर्षीय किशोर घर छोड़कर भागा

Aug 26, 2024 - 16:21
Noida News : चाचा के डांटने से नाराज 16 वर्षीय किशोर घर छोड़कर भागा
Symbolic image

Noida News :  थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपने 16 वर्षीय भतीजे को डांट दिया था। वह घर से चला गया है। इसके अलावा थाना सेक्टर-63 क्षेत्र से एक 17 वर्षीय किशोर लापता हो गया है। उसके परिजनों ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।

Noida News : 

 थाना बिसराख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रमोद सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपने 16 वर्षीय भतीजे को 23 अगस्त को डांट दिया था। वह उसके बाद घर से चला गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर-63 के प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मोनू पुत्र रामकुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका 17 वर्षीय भाई सुमित घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसका भाई 22 अगस्त को सुबह के समय घर से बिना बताए कहीं चला गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।