Dadri News : पतंजलि चिकित्सालय में घुसे चोर, कीमती सामान और नगदी किया चोरी

Aug 26, 2025 - 13:32
Dadri News : पतंजलि चिकित्सालय में घुसे चोर, कीमती सामान और नगदी किया चोरी
पतंजलि चिकित्सालय में घुसे चोर, कीमती सामान और नगदी किया चोरी

Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के रेलवे रोड पर स्थित पतंजलि चिकित्सालय में घुसकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ताला तोड़कर चिकित्सालय में घुसे।

Police Station Dadri Greater Noida News : थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि डॉक्टर अनिल कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार की देर रात को दादरी के रेलवे रोड स्थित पतंजलि चिकित्सालय का ताला तोड़कर चोरो ने अंदर प्रवेश किया। बदमाश वहां रखा हुआ लैपटॉप, मोबाइल फोन, और 90 हजार रुपए  नगद तथा अन्य सामान चोरी करके ले गए। उन्होंने बताया कि चोर चोरी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय का संचालन डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।