Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के पुराना हैबतपुर गांव में रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Police Station Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 25 अगस्त की देर रात को थाना बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि श्रीमती पुनीता देवी पत्नी सतनारायण शर्मा निवासी जगदंबा एनक्लेव पुराना हैबतपुर उम्र 35 वर्ष ने अपने घर पर लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों किया है। उन्होंने बताया कि महिला के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी। हिन्दुस्थान/सुरेश