Greater Noida News : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रथम सूत्रीय परीक्षा 25 अगस्त को होगी

Greater Noida News : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रथम सूत्रीय परीक्षा अब 18 की जगह 25 अगस्त से शुरू होगी। बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रथम सूत्रीय परीक्षा की तारीख में संशोधन किया गया है। सत्रीय परीक्षा के सफल आयोजन की जिम्मेदारी प्राधानाध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारी की होगी।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार सूत्रीय परीक्षा में कम अंक लाने वाले छात्रों को पुनरावृत्ति कराने और विषय का ढंग से ज्ञान देने के लिए अलग से कक्षाएं चलाई जाएंगी। 30 अगस्त तक परीक्षा होंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि परीक्षा के बाद अभिभावकों को कॉपियां दिखाई जाएंगी और उन्हें परिणाम के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की जाएगी। जो छात्र कमजोर हैं। उनके अभिभावकों को शिक्षक घर पर भी निगरानी करने और गृहकार्य पूरा कराने के लिए प्रेरित करेंगे।