Greater Noida News : गोदाम का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास

Aug 31, 2024 - 10:37
Greater Noida News : गोदाम का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास
Google image

Greater Noida News : थाना ईकोटेक -3 में एक दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसके गोदाम का ताला तोड़कर वहां पर चोरी का प्रयास किया। आसपास के लोग जाग गए तथा बदमाशों को ललकारा तो वे भाग गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News : 

 थाना को ईकोटेक तीन के प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया कि संजय कुमार पुत्र जयपाल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुलेसरा पुस्ता पर उनका चिप्स बिस्कुट रखने का गोदाम है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरो ने उनके गोदाम पर धावा बोला तथा गोदाम का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया। गोदाम के शटर में लगा सेंट्रल लॉक तोड़ने समय आवाज आई, जिसे सुनकर आसपास के लीग जाग गए तथा उन्होंने शोर मचाया। बदमाश आसपास के लोगों को आता देख एक कार में सवार होकर मौके से भाग गए।उन्होंने बताया कि बदमाश मौके से भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।