Greater Noida News : बस में सवार होकर जा रहे चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या का प्रयास करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपों को थाना नॉलेज पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Greater Noida News :
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को जोगेंद्र कौर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बुधवार को वह अपने बेटे हिम्मत सिंह के साथ परी चौक जा रही थी। फ्लाईओवर के नीचे केपी-2 क्षेत्र में बस में सवार उनके जेठ के लड़के सुंदर सिंह ने उनके बेटे हिम्मत सिंह के सिर में गोली मार दी। घटना के बाद घायल हिम्मत सिंह को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था। उनका उपचार चल रहा है। आरोपी मौके से भाग गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम को आरोपी सुंदर सिंह निवासी मंगरौली रोड जेवर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि जिस तमंचे को उसने हत्या के प्रयास में प्रयोग किया था, उसे वह मेरठ से खरीद कर लाया था।