Greater Noida News : थाना दनकौर क्षेत्र के कस्बा में एक राजमिस्त्री पर नहाती हुई युवती का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में इस संबंध में शिकायत की है। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Greater Noida News :
कस्बा निवासी एक व्यक्ति के यहां पिछले कई दिनों से मकान के निर्माण का कार्य चल रहा है। संभल निवासी राजमिस्त्री वहां काम कर रहा था। आरोप है कि शनिवार को एक युवती अपने घर में स्नान कर रही थी। आरोपित ने निर्माण करते समय कई फीट ऊंची मंजिल से उसकी अश्लील वीडियो बनाया।वीडियो बनाते हुए युवती ने देख लिया। इसकी जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी। पीड़ित के परिवार के लोगों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लिया गया है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।