Greater Noida News : मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना में लाभार्थियों को मिला 5-5 लाख का चेक

Jun 16, 2025 - 18:33
Greater Noida News : मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना में लाभार्थियों को मिला 5-5 लाख का चेक

Greater Noida News :  जेवर विधानसभा की तहसील जेवर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के तहत 5 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। प्रत्येक लाभार्थी को 5-5 लाख रुपए का प्रतीकात्मक चेक दिया गया। यह चेक जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सौंपे।


कार्यक्रम के दौरान जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि कृषक हमारे अन्नदाता हैं। इनका जीवन बहुमूल्य है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर संभव प्रयास कर रही है कि कृषकों के परिवारिजनों को किसी भी प्रकार की दुर्घटना या आपदा के समय अकेला न महसूस हो। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना किसानों के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता का प्रतीक है।


विधायक ने कहा कि परिवार के सदस्य को तो हम वापस नहीं ला सकते, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशील सोच के कारण इस योजना के तहत सरकार उन कृषकों के परिवारों के साथ खड़ी है, जो विपरीत परिस्थितियों में अपनों को खो देते हैं।

कार्यक्रम के दौरान सायबा पत्नि हसमू, चेतराम पुत्र पीता, सुनीता पति नरेश, चित्रा पत्नी लोकेंद्र सहित अन्य को 5-5 लाख रुपए का चेक वितरित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसडीएम (न्यायिक) विवेक भदौरिया, तहसीलदार तनुजा निगम, प्रभारी कोतवाली जेवर संजय प्रताप सिंह व कई लेखपाल मौजूद थे। 

वहीं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक दादरी तेजपाल नागर एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा जनपद के आठ कृषकों के आश्रित परिवारों को 5-लाख रुपए की आर्थिक सहायता के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए।