Noida News : ट्रैक्टर के नीचे दबकर युवक की मौत, चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
Greater Noida News : थाना जारचा में एक व्यक्ति ने चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धार में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Jarcha Greater Noida News : थाना जारचा के प्रभारी ने बताया कि हरीश कुमार शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पंकज शर्मा अपनी ट्रैक्टर ट्राली लेकर छोलस गांव स्थित अपने खेत से धान की फसल से धान निकालने के लिए गए थे। उनका छोटा भाई शिवम भी खेत की फसल से धान निकालने के लिए गया था। वहां पर उसकी चार लोगों से की कहा सुनी हो गई, जिनके नाम सितारुद्दीन, गुलफाम, रिजवान और जलालुद्दीन है। उनके अनुसार जो ट्रैक्टर पंकज लेकर गया था, वह दूसरे ट्रैक्टर से टोचन करके खींचने पर स्टार्ट होता है। पंकज के ट्रैक्टर पर सितारुद्दीन, गुलफाम आदि बैठ गए तथा दूसरे ट्रैक्टर पर रिजवान आदि बैठ के पंकज के ट्रैक्टर को टोचन लगाकर स्टार्ट करने के लगे। पीड़ित के अनुसार उनके भाई शिवम ने उनको मना किया ,लेकिन वे लोग नहीं माने। पीड़ित के अनुसार इनके पास वाहन चलाने का लाइसेंस भी नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि चारों ने मना करने के बावजूद भी ट्रैक्टर में टोचन लगना शुरू किया तभी उनका भतीजा पंकज जो कि ट्रैक्टर के पास खड़ा था, वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया तथा उसकी मौत हो गई। उसके भाई शिवम ने चारों आरोपियों से मदद मांगी लेकिन किसी ने मदद नहीं किया, और मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बीएनएस की धारा 105 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

