Greater Noida News : नहाते समय नहर में डूबे छात्र का शव बरामद नहीं, तलाश में जुटी एनडीआरफ की टीम

Aug 7, 2024 - 12:44
Aug 7, 2024 - 12:52
Greater Noida News : नहाते समय नहर में डूबे छात्र का शव बरामद नहीं, तलाश में जुटी एनडीआरफ की टीम
Google image

Greater Noida News : थाना जारचा क्षेत्र के खटाना नहर में एक सातवीं कक्षा का छात्र कल दोपहर को नहाते समय नहर में डूब गया। शव की तलाश में कल से आज सुबह तक एनडीआरएफ और पुलिस लगी है। खबर लिखे जाने तक छात्र का शव बरामद नहीं हुआ है।

Greater Noida News : 

 थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक अमित खारी ने बताया कि दादरी के रहने वाला जैद पुत्र यामीन उम्र 12 वर्ष अग्रसेन कॉलेज मे सातवीं कक्षा में पढ़ता था। उन्होंने बताया कि कल दोपहर को वह खटाना गांव के पास गंग नहर में नहाने गया तभी वह नहाते समय नहर की पानी में डूब गया।

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम और पुलिस शव की तलाश में जुटी हुई है। छात्र की नहर में डूब कर मरने की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या मिलेगी इकट्ठे हो गए हैं।