Greater Noida News : सिरसा गांव के 47 किसानों को मिला छह फीसदी आबादी का भूखंड

Jun 16, 2025 - 18:56
Greater Noida News :  सिरसा गांव के 47 किसानों को मिला छह फीसदी आबादी का भूखंड

Greater Noida News  :  ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के 47 किसानों को छह फीसदी आबादी भूखंड मिल गया है। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ सुमित यादव और ओएसडी जितेंद्र गौतम के समक्ष समान आकार वाले इन भूखंडों का ड्रा कराया गया। पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए ड्रा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।


सिरसा गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के बाद से लंबे अर्से से छह फीसदी आवासीय भूखंड लंबित थे। इन किसानों ने भूखंड पाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से भी गुहार लगाई थी। 
सीईओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आबादी भूखंड शीघ्र देने के निर्देश दिए। नियोजन विभाग से इन भूखंडों को नियोजित करने के तुरंत बाद छह फीसदी आबादी भूखंड विभाग की तरफ से सोमवार को 47 भूखंडों का ड्रा कराया गया। 
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पारदर्शी प्रक्रिया की सहराना की। भूखंड पाने वाले किसानों ने खुशी जताते हुए प्राधिकरण के प्रति आभार जताया। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि इन किसानों को जल्द ही आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे और तय समय सीमा में लीज डीड की प्रक्रिया भी पूरी कराई जाएगी। 
सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि किसानों को छह फीसदी आवासीय भूखंड देना प्राधिकरण की पहली प्राथमिकता है। सिरसा की तरह ही अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी आबादी के भूखंड शीघ्र आवंटित किए जाएंगे। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल आदि मौजूद रहे।