Noida News : नोएडा के कैलाश अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Jun 17, 2025 - 13:18
Jun 17, 2025 - 13:36
Noida News : नोएडा के कैलाश अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Noida News : थाना फेस- 3 क्षेत्र के सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल को बम से उड़ाने की अज्ञात बदमाशों ने धमकी दी है। यह धमकी 14 जून को ई-मेल भेज कर दी गई है। आज कैलाश अस्पताल प्रबंधन की तरफ से थाना फेस -3 पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Thana Phase 3 Noida News : थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि कैलाश अस्पताल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को आज सूचना दी गई है कि 14 जून को उनके यहां एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसके माध्यम से सेक्टर 71 स्थित अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई है। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ईमेल कहां से आया है।

 Kailash Hospital safety measures: कैलाश अस्पताल की नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई ब्रांच है। इस ईमेल के बाद अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर रहे हैं। मालूम हो कि अस्पताल पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का है। सेक्टर 71 स्थित अस्पताल को उनकी बेटी संचालित करती है।