Noida News : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नोएडा पुलिस द्वारा विशेष टीम बनाकर 50 हजार रुपए से ज्यादा नगद लेकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। इसके तहत आज थाना बादलपुर पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से तीन लाख 80 हजार रुपए बरामद किया है। बरामद रकम के बारे में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है।
Noida news :
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस आयुक्त के आदेश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान बादलपुर थाना पुलिस ने आज धूम मानिकपुर फ्लाईओवर के नीचे से एक कार को रोककर जांच की तो उसमें 3.80 लाख रुपए मिले। उन्होंने बताया कि कार के मलिक बिलाल से जब रकम के बारे में बात की गई तो वह यह बताने में बिफल रहे कि वह रकम कहां से लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी 2 दिन पूर्व पुलिस ने एक एक डॉक्टर की कार से करीब 10 लाख रुपया बरामद किया था।