Noida News : विभिन्न जगहों चोरो ने कार ,मोटरसाइकिल , लैपटॉप और कीमती सामान किया चोरी
Noida News : बेखौफ बदमाशों ने गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि जवाहरलाल नामक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 35 स्थित वाटिका होटल के सामने से अज्ञात चोरों ने उनकी मारूती ईकोवैन कार चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूरज मान ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मारुति ईकोवैन सेक्टर 35 के भारत पेट्रोल पंप के समीप वूमेन हॉस्टल के पास खड़ी की थी। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनकी कार वहां से चोरी कर ली है।
Noida News :
थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की कार अस्पताल के सामने से चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार वह पेशे से इंजीनियर है। पीड़ित ने आरोप लगाया है की घटना के समय पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई नहीं तो उसकी कर ट्रेस हो सकती थी, क्योंकि उसमें उसका मोबाइल फोन पड़ा था।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि नरेंद्र सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कार सूर्या अस्पताल के सामने से चोरी हो गई है। पीड़ित के अनुसार उनकी कार में उनका मोबाइल फोन, सोने की चेन, 5 हजार रुपए नगद, पत्नी के पर्स आदि थे। थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी श्रीमती सरिता मलिक ने बताया कि कुमरपाल पुत्र डालचंद ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 134 के पास से अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी श्रीमती सरिता मलिक ने बताया कि दानिश फारूक पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी बाजितपुर गली नंबर -13 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से उनका कीमती लैपटॉप चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि अजीत कुमार यादव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने सेक्टर 12 स्थित उनके घर से कीमती लैपटॉप, आईफोन का चार्जर,1500 नगद और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि धर्मेंद्र चौधरी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि सेक्टर 7 में उनकी फैक्ट्री है। अज्ञात चोरों ने उनकी फैक्ट्री से एयर कंडीशनर चोरी कर लिया है। चोर चोरी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि रिचा गर्ग ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विकास यादव, चमन यादव, अमित यादव, सचिन यादव, सुरेश यादव, महेश यादव आदि ने सोरखा गांव के पास स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम के पास आकर आश्रम में तोड़फोड़ की तथा वहां से सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।