Noida News : ठगों के जाल में फंसे चार लोग, करोड़ों रुपया गवाएं

Jun 3, 2024 - 10:11
Noida News : ठगों के जाल में फंसे चार लोग, करोड़ों रुपया गवाएं
Symbolic image

Noida News : गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार लोगों को ठगो ने अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपया ठग लिया। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि ऋषभ कुमार जैन ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि हरविंदर सिंह, जतिंदर सिंह, धीरज गौड तथा श्रीमती कोकिला गौड आदि ने उसके साथ धोखाधड़ी करके सेक्टर 11 में स्थित एक औद्योगिक प्लाट और सेक्टर 41 में स्थित एक आवासीय प्लाट को बेचने के नाम पर दो करोड़ रूपया ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि श्रीमती सुरेश देवी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पॉपीन, कालू, अनिल, सुनील तथा जावित्री ने उसे 50 वर्ग गज जमीन बेचने के नाम पर 3 लाख रुपए ले लिया लेकिन ना तो इन लोगों ने उसे जमीन दी, नाहीं उसके पैसे वापस कर रहे हैं। पैसा मांगने पर ये लोग उसके और उसके पति के साथ मारपीट कर गाली गलौज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शशांक त्यागी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जेपी ग्रीन ग्रेटर नोएडा मैं एक फ्लैट खरीदने के लिए उनका कमलेश कुमार झा तथा उनकी पत्नी गुड़िया कुमारी से सौदा तय हुआ। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर अंशुल कोहली ने इस मामले में बिचौलिए का काम किया। पीड़ित के अनुसार उन्होंने फ्लैट के एवज में 50 लाख रुपया दे दिया, उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने धोखाधड़ी कर उनकी रकम हड़प ली तथा फ्लैट की रजिस्ट्री उनके नाम नहीं की। उन्हें बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 थाना बीटा- दो के प्रभारी ने बताया कि रजत भूषण ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि श्रीमती रूबी चौधरी, जितेंद्र चौधरी तथा नम्रता राय शर्मा ने धोखाधड़ी करके उसे अपने जाल में फसाया। नम्रता राय ने उससे दोस्ती की तथा अपनी मजबूरी बताकर उससे विभिन्न बार में करीब 6 लाख रुपए ले लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही

है।