Noida News : थाना फेस तीन क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को उसके पति और भांजे ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
Noida news :
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय श्रीमती सुनीति बताया कि थाना फेस- तीन क्षेत्र के गढी- चौखंडी गांव में रहने वाली श्रीमती रेखा गुप्ता की बीती रात को उनके पति सर्वेश गुप्ता तथा भांजे पवन गुप्ता ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों की सूचना पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके पति सर्वेश और भांजे पवन को नामित किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार यह पता चला है कि मृतका के पति को उसके चरित्र पर शक था, इसकी वजह से उसकी हत्या की गई है।