Noida News : बैंक से हुए करोड़ रुपए की ठगी के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कई बैंकों के खाते किए सीज

Jul 26, 2024 - 22:53
Noida News :   बैंक से हुए करोड़ रुपए की ठगी के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कई बैंकों के खाते किए सीज
Google image

Noida News : नोएडा के सेक्टर 62 स्थित नैनीताल बैंक पर साइबर अटैक करने के बाद खाते से 16 करोड़ से अधिक की रकम निकालने के मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने शुक्रवार को भी कई खातों में जमा 15 लाख रुपये की रकम फ्रीज कराई। पुलिस अबतक 70 खातों में जमा एक करोड़ 90 लाख रुपये की रकम फ्रीज करा चुकी है। टीम ने गुरुवार को भी 25 लाख रुपये फ्रीज कराए थे। पुलिस को मुंबई, दिल्ली व यूपी के अलग अलग 70 खातों की जानकारी मिल गई है और इन खातों को भी फ्रीज करा दिया गया है। 

Noida News : 

एसीपी साइबर सेल विवेक रंजन राय ने बताया कि बैंक के डाटा के विश्लेषण की दिशा में काम चल रहा है। बैंकिंग स्तर से भी डाटा की जांच कर देखा जा रहा है कि सर्वर तक ठग कैसे पहुंच गए। चूक कहां और कैसे हुई है। अब पुलिस की टीम इस मामले में साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है। सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर सुमित कुमार श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की थी कि बैंक के आरटीजीएस ( रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) चैनल को हैक करके 16 करोड़ एक लाख 83 हजार 261 रुपये की जालसाजी कर ली गई। इस मामले की प्राथमिक जांच में पता चला कि हैकर्स ने मालवेयर अटैक या कोई लिंक भेजकर मैनेजर का एक्सेस कोड हासिल कर लिया और मास्टर सर्वर को हैक कर लिया था। इसके बाद बैंक के मास्टर रिजर्व से पहले से तैयार 84 खातों में रकम भेज दी थी। इस घटना में बैंक के खाताधरकों के व्यक्तिगत अकाउंट में सेंधमारी नहीं की गई है बल्कि बैंक के मास्टर रिजर्व से पैसे निकाले गए थे। इस मामले की जांच के बाद साइबर क्राइम पुलिस को उन 70 खातों की जानकारी मिल गई है जिनमें फ्रॉड की रकम ट्रांसफर की गई है। पुलिस की टीम उन खाताधारकों के नजदीक पहुंच गई है। इस मामले में एक सबसे अहम जानकारी मिली है कि जालसाजों ने कुछ रकम अलग अलग शहरों के एटीएम से निकाले हैं। इनमें दिल्ली के भी कुछ एटीएम शामिल है। कुछ लोग इस मामले में बैंक कर्मियों की संलिप्तता की बात कह रहे हैं। इस पर अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।