Noida News : प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर, 15 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त

Jul 26, 2024 - 13:31
Jul 26, 2024 - 13:37
Noida News : प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर, 15 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त

Noida News :  नोएडा प्राधिकरण भू-माफियाओं के विरूद्ध एक्शन में है। प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में भू-माफिया द्वारा किए गए अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज बड़ी कार्यवाही की गई। प्राधिकरण द्वारा सदरपुर में आज सुबह (शुक्रवार) अवैध निर्माण को बुलडोजर व जेसीबी लगाकर लगभग 3000 वर्ग मीटर भूमि खाली करायी गई, जिसकी बाजार लागत लगभग 15 करोड़ रुपए आंकी गई है। प्राधिकरण के आला-अफसरों द्वारा की जा रही कार्यवाही से नोएडा शहर में अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से सक्रिय हो गए है। भू-माफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमणों के खिलाफ आज वर्क सर्किल-3 के कार्यक्षेत्र में सदरपुर में प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर अवैध रूप से कब्जों को पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण किया गया। अतिक्रमणमुक्त कराई गई भूमि की बाजार लागत लगभग 15 करोड़ बताई जा रही है।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगया जाए। जहां पर भी अवैध निर्माण या कब्जा किया गया है। उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। उक्त निर्देशों के क्रम में आज प्राधिकरण द्वारा अर्जित भूमि पर अवैध अतिक्रमण को खाली कराया गया। खाली करायी गई उक्त भूमि का क्षेत्रफल 3000 वर्ग मीटर है, जिसकी बाजार लागत लगभग 15 करोड़ रुपए है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ की जा रही है कार्यवाही से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने आम जनता से कहा है कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। अगर किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है तो रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर पुलिस से शिकायत करें। साथ ही इसकी एक कॉपी प्राधिकरण को भी उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा है कि नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।