Noida News : सेक्टर-51 में सीवर ओवरफ्लो की समस्या गंभीर, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ सेक्टरवासियों ने की बैठक

Mar 11, 2024 - 18:01
Noida News : सेक्टर-51 में सीवर ओवरफ्लो की समस्या गंभीर, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ सेक्टरवासियों ने की बैठक
सेक्टर-51 में सीवर की समस्या को लेकर बारात घर में बैठक

 Noida News : सेक्टर-51 में सीवर की समस्या को लेकर बारात घर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नोएडा प्राधिकरण के अस्सिटेंट इंजीनियर राकेश कुमार मौजूद रहे।


 Noida News : सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान सेक्टर के निवासियों ने सिवर विभाग के अधिकारी को अपनी-अपन समस्याओं से अवगत करवाया। बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि सेक्टर में अत्यधिक बैंकट हॉल होने के कारण सीवर की समस्या गंभीर हो चुकी है। क्योंकि सीवर लाइन पुरानी हो चुकी है और लोड कई गुना बढ़ चुका है। समस्या से समाधान के सिविल विभाग से कहा गया कि सेक्टर के जितने भी बैंकट हॉल बने हैं सभी की चेकिंग होनी चाहिए और जिन्होंने ग्रीस ट्रैप नहीं बनवाई है उन पर पेनल्टी लगाई जाए।

   Noida News : गांव के नजदीक सेक्टर होने के कारण सेक्टर-51 में सीवर की समस्या कई गुना अधिक बढ़ चुकी है। क्योंकि गांव से नालियां और सीवर दोनों ही सीवर लाइन में मिलाई गई है। जहां से प्लास्टिक के गिलास, चम्मच ,पन्नी, गोबर इत्यादि सीधी सीवर में जा रही है। गांव का सीवर सेक्टर के सीवर से अलग किया जाए। बैठक में निवासियों ने कहा कि सेक्टर में कमर्शियल गतिविधि भी इसका प्रमुख कारण है। जिसमें मुख्य तौर पर पीजी, ओयो रूम, गेस्ट हाउस इत्यादि के द्वारा किचन वेस्ट सीधा-सीवर में जा रहा है। इनके द्वारा भी ग्रीस ट्रैप नहीं बनवाया गया है जिसके कारण सिविल लाइन चौक हो रही है।

 Noida News : बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा नियमित सीवर लाइन की सफाई नहीं कराई जाती। जिसके कारण सेक्टर में ओवरफ्लो की समस्या विकराल रूप ले रही है। यदि समय पर नियमानुसार सिवर लाइन की सफाई करवाई जाए, तो इस समस्या का समाधान संभव है।