Noida News : प्राधिकरण ने डीपीएस पाथवे सहित 30 नामी स्कूलों को भेजा नोटिस
Noida News : नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने नोएडा के 30 निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों पर आरोप है के ये लोग सड़क पर बसें खड़ी कर देते हैं। जिसकी वजह से जाम लग लग जाता है। वहीं नोएडा प्राधिकरण ने उन बस ऑपरेटर को भी चेतावनी दी है जो सड़कों पर बस खड़ी करते हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार उनका चालान काटा जाएगा।
Noida News :
नोएडा विकास प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक एमपी सिंह ने बताया कि स्कूलों और निजी बस संचालकों को सड़कों पर बसे खड़ा करने की वजह से नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 30 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से खैतान पब्लिक स्कूल, द मिलेनियम स्कूल ,नवोदय विद्यालय समिति, कोठारी पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, लोटस वैली, स्टेप बाय स्टेप पब्लिक स्कूल, बाल भारती स्कूल,, सिटी पब्लिक स्कूल, सफायर इंटरनेशनल स्कूल ,ग्लोबल इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, एसएससी कान्वेंट एजुकेशन सोसाइटी ,समर विला स्कूल, एपीजे स्कूल, रेयान इंटरनेशनल, माता भगवती देवी, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, जेनेसिस ग्लोबल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, फादर एंगल, मेरीगोल्ड स्कूल आदि शामिल है।