Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर आज सुबह को एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 38 ए स्थित बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की मौत लू लगने से हुई है। उनके शरीर पर कोई जाहीरा चोट नहीं है।