Noida News : महामाया बालिका इंटर कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा घायल

May 15, 2024 - 23:10
Noida News : महामाया बालिका इंटर कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरकर  छात्रा घायल
Noida News : सेक्टर-44 स्थित महामाया बालिका इंटर कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरकर चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा घायल हो गई। उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल छात्रा के परिजनों ने अभी तक मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से नहीं की है। पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्रा कैसे नीचे गिरी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। 
 वहीं दूसरी तरफ पिछले तीन दिनों से पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। दो बातें पुलिस की जांच में निकल कर आई हैं। दोनों पर ही आगे पड़ताल चल रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नरेट मुख्यालय से भी एक टीम ने आकर छात्रा से बात की है और स्कूल का दौरा किया। वहीं सेक्टर-39 थाना पुलिस भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा पारिवारिक कलह से परेशान रहती थी। वह पूर्व में भी परिजन को आत्महत्या करने की धमकी दे चुकी है। महामाया बालिका इंटर कॉलेज आवासीय है। एक मोबाइल यहां पर रखा जाता है जिसके जरिए छात्राएं अपने परिवारजनों से बात करती हैं।
घायल छात्रा ने पुलिस को बताया है कि वह घर पर मां से बात करना चाह रही थी। स्कूल में मोबाइल से उसको बात नहीं करने दिया गया। इस वजह से वह तनाव में आ गई थी और चार दिन पहले उसने ऐसा कदम उठा लिया। वहीं छात्रा के साथी वॉर्डन से विवाद होने और डांटने की बात भी कह रहे हैं। पुलिस आत्महत्या के प्रयास के पहलू पर भी जांच को आगे बढ़ा रही है। इस घटना के बारे में स्कूल की तरफ से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। इलाज के लिए जब छात्रा अस्पताल पहुंची तब पुलिस को घटना की जानकारी हुई।