Noida News : आप विधायक और उनके बेटे की तलाश में पुलिस ने दिल्ली में डाला डेरा

May 15, 2024 - 23:05
Noida News : आप विधायक और उनके बेटे की तलाश में  पुलिस ने दिल्ली में डाला डेरा

Noida News : सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन समेत अन्य कर्मचारियों से मारपीट करने और धमकी देने के मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह और उनके बेटे समेत अन्य आरोपियों की तलाश नोएडा पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस की एक टीम ने दिल्ली में ही डेरा डाल दिया है।  विधायक व उसके बेटे के फोन नंबर बंद होने और परिजनों के अन्य सर्विलांस पर लगे नंबरों से भी पुलिस अब तक उनके करीब नहीं पहुंच सकी है। पुलिस ने आप विधायक की तलाश में आप पार्टी दफ्तर से लेकर आप के प्रमुख नेताओं के आसपास भी उनकी तलाश की है। पुलिस को शक है कि फरार चल रहे आप विधायक अपनी व बेटे की अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट इलाहबाद का रूख कर सकते है। वहीं पुलिस से बचने के लिए वह पंजाब भी छिप सकते है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आप विधायक सोशल मीडिया पर सक्रिय है और पार्टी की ओर से आयोजित जनसभाओं में हिस्सा भी ले रहा है। पुलिस के मुताबिक थाना फेज वन में दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके पुत्र अनस समेत अन्य लोगों के खिलाफ सात मई को मुकदमा दर्ज हुआ है। मारपीट और धमकी देने के मामले में आप विधायक और उनके बेटे समेत तीन के खिलाफ न्यायालय की ओर से गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है।