Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 43 में बृहस्पतिवार की शाम को एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस को मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के लोगों की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
Police Station Sector 39 Noida News : थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को पुलिस को आकाश तोमर ने सूचना दी की सेक्टर 43 के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव के आसपास नशीली इंजेक्शन पड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह व्यक्ति नशे का ज्यादा सेवन किया, तथा गर्मी के चलते उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।